कौन हिंदू- कौन मुस्लमान, इस सवाल से इतर आगरा के अब्दुल गफ्फार धर्म निर्पेक्षता की ऐसी मिसाल बन रहे हैं जिसे सभी धर्मों के लोगों को सीख लेनी चाहिए। अब्दुल गफ्फार पैदा मुस्लिम हुए थे लेकिन आज उनका धर्म, इंसानियत बन गया है। गफ्फार भगवान कृष्ण के दिवाने हैं, गीता पढ़ते हैं, राम चरित्र मानस का पाठ भी करते हैं, साथ ही अपनी पांच वक्त की नमाज भी अता करते हैं।