आज बात करेंगे आध्यात्म के ठिकाने की। जिसे डेरा सच्चा सौदा कहते हैं। इसके संस्थापक हैं बाबा राम रहीम जिन्हें आज कल हॉलीवुड-बॉलीवुड बाबा भी कहा जाता है क्योंकि बाबा फिल्में भी बनाते हैं। लेकिन आज बात बाबा की नहीं बल्कि डेरा सच्चा सौदा के इतिहास की करते हैं कि कैसे इसकी स्थापना हुई और कौन-कौन इसका हिस्सा बना।