वृंदावन में तीज के मौके पर ब्रज के लाडले ठाकुर श्रीबांकेबिहारीजी महाराज स्वर्ण हिंडोले में विराजमान होकर आए।बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। दरअसल ठाकुर बांके बिहारी जी महाराज सालभर में सिर्फ एक बार ही स्वर्ण हिंडोले में भक्तों को दर्शन देते हैं और फिर रात 12 बजे आरती के बाद थककर सुखसेज पर विश्राम करते हैं।