लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
करवा चौथ में आसपास की सभी महिलाएं एक जगह पर इक्कट्ठी होकर करवा माता की पूजा करते हुए उनकी कथा सुनती हैं फिर उसके बाद सबको चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार रहता है और जैसे ही चांद का दीदार होता है तो महिलाए व्रत तोड़ती है. बता दें कि करवा चौथ के व्रत में चांद निकला और उसे देखना सबसे अहम माना जाता है. लेकिन करवा चौथे के दिन हर जगह चांद के निकलने का समय अलग-अलग होता है. कहीं पर चांद के दर्शन जल्दी हो जाते हैं, तो कहीं इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको करवा चौथ की रात को अलग-अलग शहरों में चांद के निकलने का क्या समय होगा इस बारे में बताने जा रहे हैं..