लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
नागपुर में पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ मारबत पर्व मनाया गया। बुराई व अला बला को खत्म करने के इस त्यौहार की आज भी कई जगह धूम रहती है। इस त्यौहार में मारबत यानि चिकनी मिट्टी का काला पीला पुतला बना कर गांव की सीमा पर जलाया जाता है, जिससे गांव भर की बुराई मिट जाती है।