लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
देश की राजधानी का मंदिर जिसके बड़े ध्वज के कारण ही उसका नाम झंडेवालान पड़ गया। देवी का यह मंदिर झंडेवाली माता के नाम से प्रसिद्ध है। माता के इस पावन धाम पर हर समय श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। नवरात्रि के पावन पर्व के समय तो यहां पर भक्तों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। मां झडेवाली के मंदिर के धार्मिक महत्व और प्राचीनता को देखते हुए राज्य सरकार ने भी इसे दिल्ली के प्रासिद्ध दर्शनीय स्थलों में इसे शामिल किया है। झंडेवाली मां के दिव्य धाम का दर्शन करने के लिए देखें वीडियो —