नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता और रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल पीवी सिंधु आपस में भिड़ीं। सायना ने सिंधु को 21-17, 27-25 से शिकस्त दी। वहीं दूसरी ओर मेन्स सिंगल फाइनल में एचएस प्रनॉय ने किदांबी श्रीकांत को हराकर चैम्पियनशिप जीती। प्रनॉय ने श्रीकांत को 21-15, 16-21, 21-7 से हराया।