क्रिकेट का नाम ही करिश्मा है और इसमें करिश्में देखने को मिलते ही रहते हैं। बेन स्टोक्स के अविश्वसनीय शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया है। हेडिंग्ले के लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 359 रन के मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।