बॉक्सिंग की दुनिया में मुहम्मद अली से बड़ा कोई नाम नही ंहै। मुहम्मद अली जब तक रिंग में उतरते थे, बड़े-बड़े तुर्रम खान भी उनके सामने आने से हिचकिचाते थे। साल 1980 में एक भारतीय मुक्केबाज ने मुहम्मद अली को रिंग में चुनौती दी थी। इस मुक्केबाज को आज जो दिन देखने पड़ रहे हैं, उससे आपकी आंखे नम हो जाएंगी। अमर उजाला टीवी पर ये खबर प्रकाशित होने के बाद खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने इस खिलाड़ी को तुरंत पांच लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया।