भारत में पहली बार होने जा रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप का खुमार लोगों पर चढ़ता जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरु होने में अभी एक महीने का समय है। टूर्नामेंट का थीम सॉन्ग ‘कर के दिखला दे गोल’ लॉन्च किया गया। सॉग को लिखा है गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने, जबकि संगीत दिया है संगीतकार प्रीतम ने।