लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वेस्टइंडीज में शुरू हुआ टीम इंडिया की जीत का सिलसिला श्रीलंका से होते हुए भारतीय सरजमीं तक बदस्तूर जारी है। अगर इस दौरान कुछ बदला है तो वो है हारने वाली टीम। कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 50 रन से मात देकर वनडे क्रिकेट में लगातार आठवीं जीत दर्ज की और इसी के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर भारतीय टीम पहले पायदान पर भी काबिज हो गई। लेकिन टेस्ट की तरह वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर बने रहने के लिए टीम इंडिया को कंगारुओं के खिलाफ चल रही सीरीज को 4-1 से अपने नाम करनी होगी।