टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वन-डे सीरीज खत्म होने के बाद अब 20 दिसंबर से टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होगा। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) की घोषणा के बाद गैलरी के टिकट खरीदने फैंस पहुंचे तो उन्हें ये जानकारी दी गई कि टिकट उपलब्ध नहीं हैं।