विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने विदेश में दूसरी बार 5-0 से वन डे सीरीज जीतकर एक और इतिहास रच दिया। विराट ने कोलंबो में पांचवें और अंतिम मैच में श्रीलंका को हराकर जो कारमाना किया वो इससे पहले सिर्फ विराट ने ही 2013 में जिंबाब्बे के खिलाफ उन्हीं की धरती पर किया था जब भारत ने वन डे सीरीज से 5-0 से जीती थी।