विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी और क्रुणाल पांड्या की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने सिडनी में खेला गया तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच छह विकेट से जीत लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी। मैच में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 61 रन बनाए तो वहीं क्रुणाल ने चार ओवर में 36 रन देकर चार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया।