भारत ने श्रीलंका को पहले 3-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी फिर 5-0 से वनडे सीरीज पटखनी दी और फिर एकमात्र टी-20 मैच में सात विकेट से रौंद दिया। भारत ने श्रीलंकाई शेरों को उसी की मांद में 9-0 से मात देकर नया इतिहास रच दिया। इससे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2009 में 9-0 से मात दी थी।