एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हिमा दास को संयुक्त राष्ट्र बाल निधि (यूनिसेफ) इंडिया का युवा एंबेसडर बनाया गया है। हिमा बच्चों के अधिकारों और आवश्यकताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम करेंगी। इस उपलब्धि पर हिमा ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि मेरे लिये ये और भी गर्व की बात है कि जिस यूनीसेफ के एंबेसडर सचिन हैं, मैं उसी के साथ यूथ एंबेसडर की तरह जुड़ गई हूं।