दुनिया का सबसे तेज इंसान। जिसने ओलंपिक के ट्रैक पर आग लगा दी लगातार तीन बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम कर गया। वो शख्स जो जब दौड़ना शुरू करता है तो मानों हवा से बातें करता है। जी हां हम बात कर रहे हैं उसैन बोल्ट की। अपने पूरे करियर में उसैन बोल्ट ट्रैक के बादशाह रहे लेकिन अपनी आखिरी रेस में ही बोल्ट ट्रैक पर धराशाई हो गए।