वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी WWE के पूर्व चैम्पियन जिंदर महल भले दिल्ली में शनिवार को हुई फाइट में ट्रिपल एच से हार गए लेकिन गामा पहलवान के इस भतीजे ने वर्ल्ड रेसलिंग में अपनी अलग पहचान बनाई है। रैंडी आर्टन को हराकर वर्ल्ड चैंपिनयशिप जीतने वाले द ग्रेट खली के बाद वह दूसरे भारतीय हैं। आइए देखतें हैं जिंदर महल के बारे में 5 रोचक बातें।