दुनिया में कुछ भी करना मुश्किल नहीं है। बस मेहनत और ईमानदारी बहुत जरूरी है और शायद यही जज्बा दिग्गज बॉक्सर जैक लॉमोटा में था। आर्मी ने मेडिकली अनफिट बोलकर रिजेक्ट कर दिया लेकिन इस महान शख्सियत ने हार नहीं मानी और बन गया दिग्गज बॉक्सर। देखिए, अमर उजाला टीवी पर दिग्गज बॉक्सर बनने की पूरी कहानी।