रियो ओलम्पिक में जाने वाली भारत की शीर्ष महिला धावक दुती चंद ने शनिवार को बेंगलुरु में कहा कि वह अपनी रफ्तार में सुधार करने पर काम कर रही है, ताकि वह अगले महीने होने वाले ओलंपिक के दौरान अपनी 100 मी स्पर्धा के अंतिम 40 मीटर में पिछड़े नहीं। दुती ने कहा कि मैं इस समय काफी खुश हूं. यह मेरे लिए मुश्किल साल रहा। मैं खुश हूं कि मेरे कोच रमेश सर और मेरी मेहनत रंग लाई।
24 June 2016
15 June 2016
24 April 2016
23 April 2016
21 April 2016