पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी के बयान पर बवाल मचने के बाद अब टीम के कोच वकार यूनुस उनके समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि शाहिद ने कुछ भी विवादास्पद नहीं कहा है। विवाद को छोड़ खिलाड़ियों को खेल पर ध्यान देने की बात कही। शाहिद ने कहा था कि उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा प्यार भारत में मिला है।