दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के फाइनल में रोमांच तब और ज्यादा बढ़ गया जब सिंधु और यामागुची के बीच 52 शॉट्स की रैली खेली गई। सिंधु ने 52 शॉट्स की रैली के बाद आखिर में प्वाइंट जीता। हालांकि, जापान की यामागुची ने टक्कर के मुकाबले में सिंधु को 21-15,12-21,19-21 से हरा दिया। आइए देखते हैं इस वीडियो में कि कैसे यामागुची को पसीने आ गए...