टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच वन डे मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया ने माइंड गेम खेला है। सीरीज शुरु होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि ये सीरीज कंगारुओं के लिए बहुत टफ होनेवाली है। चेन्नई वन डे लिए रोहित ने कहा कि ये गेम हाई स्कोरिंग होगा क्योंकि पिच बेहद सख्त है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले टीम इंडिया ने जमकर प्रैक्टिस भी की।