सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार सुबह सुबह उठकर अपने घर के पास बांद्रा बैंड स्टैंड पर समुद्री तट की साफ सफाई की। सचिन के साथ और लोग भी थे। क्रिकेट के भगवान की ये साफ सफाई सिर्फ दिखावटी नहीं थी। सचिन ने पसीना बहाया और कोने-कोने से प्लास्टिक बॉटल्स और दूसरे कचरे को निकालकर सफाई की।