लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सचिन तेंदुलकर, वो नाम जिसने 22 गज की पिच से 24 साल तक लोगों को अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बनाए रखा। फिर साल 2013 आया, वो तारीख 16 नवंबर थी जब क्रिकेट के एक अध्याय का ही नहीं बल्कि एक पूरी किताब के बंद होने का वक्त आया। सचिन तेंदुलकर ने नम आंखों से साथ लोगों को संबोधित किया और क्रिकेट से अलविदा कह दिया। हमारी ये रिपोर्ट देखिए और एक बार फिर से उन यादों को ताजा कर लीजिए जब क्रिकेट के ‘ईश्वर’ मैदान छोड़ रहे थे।