एक महान बल्लेबाज जो क्रीज पर आता था तो गेंजबाजों के पांव कांपते थे। जब वो गेंदबाजी करने आता था तो उसकी फिरकी में बड़े बड़े बल्लेबाज फंस जाते थे। उसके छक्कों के रिकॉर्ड को लंबे समय तक कोई नहीं तोड़ पाया। लेकिन आज ये खिलाड़ी अपने पांव पर चल भी नहीं पा रहा। देखिए श्रीलंका के महान क्रिकेटर सनथ जयसूर्या की आज की तस्वीरें, जिसे देखकर आपके आंखों से आंसू टपक जाएगे।