साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में भी भारत को करारी मात दी है। पांचवे दिन 286 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया 151 रनों पर ही ढेर हो गई। भारतीय बल्लेबाज इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए। भारत की तरफ से सात बल्लेबाज 10 रन के भीतर ही आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली भी महज 5 रनों की निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। देखिए क्या है वो रिकॉर्ड।