लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कोलकाता वन-डे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी अच्छा जादू चला। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन कर हैट्रिक बनाई। कुलदीप ने पारी के 33वें ओवर में तीन विकेट लेकर हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने। अपने आठवें और मैच के 33वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर कुलदीप ने मैथ्यू वेड, एश्टन आगर और पैट कमिंस का शिकार किया। इस हैट्रिक के साथ कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। कुलदीप से पहले चेतन शर्मा और कपिल देव ये कारनामा कर चुके हैं।