ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सीरीज का पहला वनडे जीतते ही विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सभी फॉर्मेट को मिलाकर लगातार सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो गया। श्रीलंका दौरे पर 9-0 से जीत दर्ज करने के बाद विराट सेना ने अपना विजय अभियान चेन्नई में भी जारी रखा और अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार दसवीं जीत हासिल की। बता दें कि इससे पहले धोनी ने लगातार 9 मैचों में जीत हासिल की थी लेकिन इस मैच में जीत के साथ ही विराट कोहली अब नंबर वन हो गए हैं।