लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर के ऐसे दौर में हैं जहां वो जब भी बल्ला उठाते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बन ही जाता है। बैंगलुरू में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विरोट कोहली ने 21 रन बनाए। लेकिन इन 21 रनों से पहले ही विराट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल इस मैच में जब विराट कोहली ने 13 रन बनाए तभी कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज थी।