महिला विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने वाली एकता बिष्ट हल्द्वानी पहुंची। एकता ने अमर उजाला के ऑफिस पहुंच पत्रकारों से बात और महिला क्रिकेट के भविष्य पर बेबाकी से अपनी राय रखी । साथ ही एकता ने कहा विश्वकप के बाद से महिला क्रिकेट टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। सुनिए महिला क्रिकेट पर और क्या बोंली एकता।