लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
विदेशी कुश्ती लीग WWE के रिंग में उतरी भारत की पहली महिला रेस्लर कविता देवी और उतरते ही मचा दिया कोहराम। कविता का पहला मैच अब ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है जहां आप उसे देख सकते हैं पर हम आपको अभी दिखाते हैं उस मैच की झलकियां कि कैसे लेडी खली के नाम से मशहूर हुई कविता ने विदेशी महिला रेस्लर डकोटा काई को पटक पटककर मारा।