कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Fri, 20 Apr 2018 06:21 PM IST
एक ऐप जिसकी मदद से आप अपने फोन की खराबी का पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से TestM ऐप इंस्टॉल करना होगा। फोन का साउंड कैसा है। कनेक्टिविटी में कोई ईशू तो नहीं है्, कैमरा कैसा है ऐसी सारी खराबियों का पता आप इस ऐप से लगा सकते हैं।