सोशल मीडिया पर इन दिनों नींबू से मोबाइल चार्ज करनेवाला यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक पीले नींबू को दो भागों में काटकर फिर मोबाइल चार्जर के दोनों पिनों को अलग-अलग हिस्सें में घुसा दिया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि ऐसा करने पर फोन स्क्रीन पर चार्जिंग शो करने लगता है। लेकिन यकीनन इससे मोबाइल चार्ज भी होता है इसकी पुष्टि नहीं की गई है। सच क्या है इसे आजमाने पर ही साबित होगा ।
5 March 2016
5 March 2016