लोग कहते हैं शराब बुरी चीज है लेकिन एक रिसर्च में ये दावा किया गया है कि रेड वाइन के कई फायदे हैं। रेड वाइन का सेवन कई बार दवा की तरह भी किया जा सकता है। रिसर्च में सामने आया है कि रेड वाइन खून के थक्के और सूजन को रोकता है। जिससे हार्ट अटैक आने की भी संभावना कम हो जाती है। देखिए रिसर्च में क्या-क्या समाने आया है।