कांच की चूड़ियों के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हीरा निकला है। इस हीरे का नाम है अभय अग्रवाल। अभय की उम्र है महज 15 साल। अभय को हम हीरा क्यों कह रहे हैं अब उसकी वजह भी जान लीजिए, 15 साल के अभय अग्रवाल ने IIT JEE में एडमिशन हासिल कर लिया है।