आगरा में अपर मुख्य सचिव शंभु नाथ अपने दौरे पर थाना हरीपर्वत पहुंचे, जहां पर उन्होंने थाने का निरीक्षण भी किया। वहीं इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने एसपी सिटी को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही थाना दिवस पर कम फरियादियों के आने पर पुलिस महकमें से पूछा कि थाना दिवस पर फरियादियों की संख्या कम क्यों है?