लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आगरा में बारातियों से भरी बस हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गई। भयानक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 25 झुलस गए। चश्मदीद ने बताया कि बस में तेज करंट दौड़ने से आग लगी, घटना की सूचना 100 नंबर पर दी गई पर तीन घंटे तक पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। बारातियों से भरी बस ताजगंज के धांधुपुरा से कागारोल जा रही थी।