न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by:
मुकेश कुमार Updated Mon, 04 Jan 2021 08:48 PM IST
आगरा कॉलेज में ड्रेस कोड के बिना छात्र-छात्राओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सोमवार को कई विद्यार्थियों बिना ड्रेस में पहुंचे तो उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया गया। इससे कॉलेज के गेट पर हंगामे की स्थिति बन गई। छात्र-छात्राओं के विरोध करने पर प्रोक्टोरियल बोर्ड ने पुलिस बुला ली। चीफ प्रॉक्टर डॉ पीयूष चौहान ने बताया कि 15 दिन पहले सूचना पट पर यह जानकारी चस्पा कर दी गई थी कि चार जनवरी से बिना ड्रेस के प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। अन्य कार्य से आए बिना ड्रेस के छात्रों को दो बजे के बाद प्रवेश दिया जाएगा।