न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by:
मुकेश कुमार Updated Wed, 06 Jan 2021 12:15 AM IST
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को कोरोना वायरस के टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें जूनियर डॉक्टर समेत स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हुए। यहां पर 25 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाने का अभ्यास किया गया है। पुलिस और सुरक्षा गार्ड भी मौजूद रहे। तीन कमरों में टीकाकरण के लिए व्यवस्था की गई। पहले कमरे में सत्यापन हुआ, दूसरे कमरे में टीकाकरण और तीसरे कमरे में कर्मचारी को 30 मिनट तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया।