आगरा के साथ साथ अब फिरोजाबाद और मैनपुर में भी शराब के ठेकों का विरोध जोर पकड़ने लगा है। खासकर महिलाएं इस विरोध में सबसे आगे नजर आ रही हैं। रविवार को जहां आगरा के नुनिहाई में महिलाओं ने शराब के ठेकों पर पहुंचकर तोड़फोड़ की तो वहीं रामनगर की पुलिया और अलबतिया क्षेत्र में ठेकों से शराब की बोतलें निकाल कर उन्हें फोड़ दिया। इसके साथ ही फ़िरोज़ाबाद में भी ठेकों का विरोध जोर पकड़ने लगा है। मैनपुरी के लालपुर में तो महिलाओं ने शराब के खोखे में आग लगा दी। लोग प्रदेश सरकार से पूर्ण शराब बंदी की मांग कर रहे हैं।