उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि समय पर शिक्षा सत्रों की शुरुआत की जाएगी साथ ही यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षाओं में नकल पर काफी हद तक नकेल लगाने में सफलता मिली है। एक महत्तवपूर्ण घोषणा करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि अगले सत्र से 12वीं की पढ़ाई में कौशल विकास योजना को जोड़ा जा सकता है ताकि छात्रों के लिए रोजगार के अवसर और भी बढ़ें।