दवाओं की तस्करी में कुख्यात आगरा गैंग के बाद ताजनगरी में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। यहां की एक फर्म में एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को दोबारा पैकिंग कर बेचा जा रहा था। इन दवाओं को पहले किलो के हिसाब से खरीदा जाता था। इसके बाद दोबारा पैकिंग कर फलों की पेटियों में भरकर दूसरे जिलों में सप्लाई की जाती थी। सोमवार को चार मंडलों के आठ औषधि निरीक्षकों ने आगरा में कई ठिकानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।