न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा Published by:
मुकेश कुमार Updated Sat, 19 Sep 2020 03:33 PM IST
कोरोना काल में मंदिरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में कर्मचारियों को वेतन देने और अन्य खर्च चलाने के लिए प्रबंधन को एफडी तक तुड़वानी पड़ीं। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर के पट लॉकडाउन के पहले चरण से ही भक्तों के लिए बंद हो गए थे। इसके बाद अनलॉक में मंदिर भक्तों के लिए खोला गया, लेकिन कोरोना के कारण भक्तों की संख्या बहुत कम हो गई है। इसका असर मंदिर के दान और चढ़ावे पर पड़ा है।