लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आगरा में रविवार की बारिश के बाद बदले मौसम का बड़ा असर मंगलवार की सुबह नजर आया, जब सीजन का पहला कोहरा छा गया। केवल हाईवे या यमुना नदी के किनारे नहीं, बल्कि पूरे ताजनगरी ने कोहरे की चादर ओढ़ ली। कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही। ताजमहल इस कोहरे में गुम हो गया। सुबह ताजमहल के अंदर आए पर्यटकों को रॉयल गेट से और सेंट्रल टैंक से ताज नजर ही नहीं आया।