न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैनपुरी Published by: Abhishek Saxena Updated Tue, 17 Aug 2021 12:48 PM IST
मैनपुरी के कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में ही मैनपुरी का नाम बदलकर मयन नगर किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भाषा की गलती के कारण जिले का नाम बदलकर मैनपुरी हो गया था। इसे प्रस्ताव पास कर ठीक किया जाना चाहिए। कई सदस्यों ने इसका विरोध किया। हालांकि बोर्ड बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के अनुमोदन से प्रस्ताव पास हो गया और अब इसे शासन को भेजा जाएगा।