न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा-वृंदावन Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 08 May 2021 04:42 PM IST
मथुरा जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है। इससे एक बार फिर से जिंदगी ठहर गई है। लोग घरों में हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। तीर्थनगरी वृंदावन की गलियां भी सूनी हैं। वहीं लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है। कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं।