लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र में कल्याणपुरी तिराहे से मांवली गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने बुधवार तड़के चार बजे मुठभेड़ में सीरियल किलर गैंग के तीन बदमाशों को पकड़ लिया। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद राया के व्यापारी समेत तीन लोगों की हत्या का खुलासा किया है। बदमाशों का एक साथी फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बदमाशों के पास से लूट में प्रयुक्त टेंपो, तमंचा और राया के व्यापारी से लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। एडीजी अजय आनंद ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम दिया है।