कासगंज जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा खुशबू को एक दिन का वार्डन बनाया गया। इस पद को पाकर छात्रा का चेहरा खुशी से खिल उठा। छात्रा ने इस पद की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा महेश सिंह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बालिका को एक दिन की बार्डन की जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद खुशबू ने विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस पद पर एक दिन की जिम्मेदारी मिलने से वह काफी खुश है।