आगरा में अप्सा फिएस्टा में पांच स्कूलों की बीच हुई प्रतियोगिता में गायत्री पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर होली पब्लिक स्कूल और तीसरे पर शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज और शिवालिक पब्लिक स्कूल रहा। वही, आगरा के सेंट जोंस कॉलेज में आयोजित युवोत्सव के तीसरे दिन पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी-III ईयर की रेशमा फर्ट आईं। सांत्वना पुरस्कार शिवानी यादव, शिवानी कुशवाहा और भावना को दिया गया। स्किट प्रतियोगिता में एमएससी-II ईयर की टीम जीती।